Mathura Shri Krishna Janmabhoomi के वकील Mahendra Pratap को Jama Masjid से धमकी, Audio Viral|

2022-07-06 7

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के प्रमुख वकील महेंद्र प्रताप सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी जामा मस्जिद के जाहिद कुरैशी की ओर से दी गई है, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आखिर क्या है उस वायरल ऑडियो में, आखिर क्यों मिली है वकील महेंद्र प्रताप सिंह को धमकी और आखिर कौन है ये जाहिद कुरैशी, खुद बता रहे हैं महेंद्र प्रताप सिंह, जिनसे बात की है निपुण सहगल ने. देखिए ये पूरी बातचीत.